Raibareli-खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया गया निरीक्षण

Raibareli-खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया गया निरीक्षण
Raibareli-खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया गया निरीक्षण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई

जगतपुर- रायबरेली-खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा जगतपुर विकास क्षेत्र जगतपुर के प्रसिद्ध विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें प्राथमिक विद्यालय झरिया में मात्र प्रधानाध्यापक उपस्थित मिले युवाचार्य स्टॉप अनुपस्थित मिले बृजेश कुमार प्रिया शुक्ला कल्पना शुक्ला व कृष्ण कुमार त्रिपाठी अनुपस्थित मिले। 
उसी क्रम में कम पोषित विद्यालय कल्याणपुर सुरजई में अनामिका सिंह वह पूजा वर्मा कम अपोजिट विद्यालय हथकुइ कमला सिंह विक्रम सिंह चौहान अनुपस्थित पाए गए। कमपोजिट विद्यालय पूरे बनिया और प्राथमिक विद्यालय नवाबगंज निरीक्षण में बंद पाए गए। 
प्राथमिक विद्यालय पूरे सरदार सारे शिक्षक उपस्थित  बच्चों की उपस्थिति व सारी व्यवस्थाएं अच्छी पाई गई। 
प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर शिक्षामित्र अनुपस्थित पाई गई इस विद्यालय में 62 के सापेक्ष मात्र 15 छात्र उपस्थित मिले कक्षा 1 से 3 तक में मात्र 4 छात्र उपस्थित मिले। 
प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर प्रधानाध्यापिका अर्चना कुमारी के द्वारा शिक्षा कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है कक्षा तीन की छात्रा  बरहखडी भी नहीं पढ़ पाए। 

इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय मंचालेपुर के छात्रों का साहित्य का स्तर एवं भौतिक व्वस्थाएअच्छी पाई गई। 

जब इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जो अध्यापक अध्यापिका अनुपस्थित मिले हैं उनके ऊपर सख्त सख्त कार्रवाई की जाएगी।