रायबरेली-ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर किसानों ने तहसील में दिया धरना,,,

रायबरेली-ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर किसानों ने तहसील में दिया धरना,,,

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - क्षेत्र के विभिन्न गांवों में किसानों की अलग अलग समस्याओं को लेकर शनिवार को किसान कल्याण संगठन द्वारा धरना दिया गया । बाद में समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया है ।
      शनिवार को किसान कल्याण एसोसिएशन रायबरेली द्वारा ऊंचाहार तहसील प्रांगण में एक दिवसीय धरना किसान समस्याओं को लेकर के  आयोजित किया गया ।जिसमें शिव हर्ष गुप्ता  निवासी कंदरावा चौराहा की भूमिधरी  जमीन पर से अवैध कब्जा हटवाए जाने, उषा देवी पत्नी वीरेंद्र यादव हर बंधनपुर मजरे पट्टी के यहां जबरन नाली बनवाए जाने से रोकने,  गीता देवी निर्मल पत्नी रामगोपाल ग्राम कंदरावा ऊंचाहार के घर आने जाने वाले रास्ते पर अवैध कब्ज़ा हटाए जाने, बृजेश मौर्य निवासी कंदरावा की सहन की भूमि पर विपक्षी के जबरन कब्ज़ा हटाए जाने ,माया देवी पत्नी राम रमेश बाबू के घर जाने वाले रास्ते में खड़ंजा निर्माण आदि मांगों को लेकर यह धरना दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सदाशिव पाण्डेय द्वारा की गई ।इस अवसर पर किसान कल्याण एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक अजय  बाजपेयी ,मंडल अध्यक्ष अरविंद जायसवाल, ऊंचाहार  तहसील अध्यक्ष  चंद्र शेखर आजाद, बाल गोविन्द  शुक्ल, रमेश माली, शंकर देवी ,राम महेश,बाबू, राम प्यारे, उर्मिला बृजेश मौर्य श्रीमती देवी उषा देवी गीता देवी , सेजल, रोशनी, परमिला , राजरानी , नीता, राजपति सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।