CM योगी पर अफजाल अंसारी ने साधा निशाना तो केशव प्रसाद ढाल बनकर आए सामने, कहा- मैं कद नहीं बढ़ाना...
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा है। सपा सांसद अफजाल अंसारी के बयान प्रतिक्रिया देने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा , "अफजाल अंसारी के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य बोलेंगे, अफजाल अंसारी की बयान पर अगर हम बोलते हैं तो इसका मतलब है उनका कद बढ़ाना, जितने भी नेता है उनको भाषा और मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाषा की मर्यादा का ध्यान ना तो राहुल गांधी को रहता है और ना ही अखिलेश यादव को और जो इन लोगों की संगत में रहता है वह भाषा का मर्यादा भूल जाता है।
'अपराधी चाहे पाताल लोक में छुपा होगा, पुलिस उसे कटघरे में लाकर'
वही नकली नोट के धंधे पर केशव मौर्य ने कहा कि जो भी उत्तर प्रदेश में नकली नोट या कोई गलत कार्य करता है, तो वह चाहे पाताल लोक में छुपा होगा, उत्तर प्रदेश पुलिस उसे ढूंढ कर कटघरे में लाकर खड़ा कर देगी।
अखिलेश यादव इस समय बहुत निराशा में हैं- केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव इस समय बहुत निराशा में हैं। वे 2027 के सपने देख तो रहे हैं लेकिन अभी जहां-जहां उनके सांसद जीते हैं वहां स्थिति संभल नहीं पा रही है। उनका एक साथी जेल में पड़ा है, अयोध्या में उनके अध्यक्ष पर आरोप लगा हुआ है, जहां जाली नोट पकड़े जा रहे हैं वहां समाजवादी पार्टी का रिश्ता निकल रहा है। समाजवादी पार्टी लोकसभा में जहां-जहां जीती है वहां अपनी जीत को संभाल नहीं पा रही है। आने वाले समय में समाजवादी पार्टी 'समाप्तवादी पार्टी' बन जाएगी।
अफजाल अंसारी ने क्या कहा था?
गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर टिप्पणी की है। अफजाल अंसारी ने निशाना साधते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ ग्राम प्रधानी चलाने के योग्य भी नहीं हैं। अपने बयान में गाजीपुर से सपा सांसद ने कहा, 'योगी आदित्यनाथ एक महंत हो सकते हैं। वो पुजारी, मठाधीश और पूजन प्रक्रिया के विशेषज्ञ हो सकते हैं। उनका सरकार चलाने से क्या मतलब? वो ग्राम प्रधानी भी चलाने योग्य नहीं हैं।'