Raibareli-आदर्श विद्यालय के संस्थापक की पुण्य तिथि पर ठंडा शर्बत पिलाकर सत्र का किया गया समापन*

Raibareli-आदर्श विद्यालय के संस्थापक की पुण्य तिथि पर ठंडा शर्बत पिलाकर सत्र का किया गया समापन*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री


*सरेनी में सबसे पहले राममोहन जी ने रखी निजी विद्यालय की नींव : सोहनी*


सरेनी-रायबरेली-सरेनी बाजार में स्थित आदर्श विद्यालय के संस्थापक राम मोहन मिश्रा की पुण्य तिथि पर विद्यालय की संचालिका सोहनी मिश्रा ने सभी को ठंडा शर्बत पिलाया व सत्र का समापन भी किया!इस अवसर पर श्रीमती मिश्र ने कहा कि राममोहन जी ने सरेनी में सबसे पहले निजी विद्यालय की नींव रखकर बच्चों को उच्च कोटि की गुणवत्तापूर्ण एवं संस्कारित शिक्षा देने का काम शुरू किया था!उनका उद्देश्य विद्यालय के माध्यम से पैसा कमाने का नहीं था किन्तु अल्प समय में ही उनके निधन से यह काम अब उनकी बेटियों ने शुरूकर दिया है!उन्होंने सत्र का समापन करते हुए कहा कि अगले सत्र से वह विद्यालय को ऊंचाईयों पर ले जाने का हर सम्भव प्रयास करेंगी!इस अवसर पर प्रबंधक शकुंतला मिश्र,एस.बी.अवस्थी,मोहानी मिश्र,सविता,पवन पाण्डेय,श्वेता,शिवेन्द्र,सरिता,
अभिषेक,साक्षी,खुशी,जानकी मालती,अनुज आदि मौजूद रहे!