Raibareli-बच्चों के खेल में लगी आग ने मचाया तांड़व*

Raibareli-बच्चों के खेल में लगी आग ने मचाया तांड़व*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*आग ने मचाया तांडव,10 घर जलकर हुए राख*

*अग्निशमनकर्मी,ग्रामीण व पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया काबू*

*हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का लिया जायजा*

सरेनी-रायबरेली-गर्मी के मौसम का आगाज होते ही आगजनी की घटनाएं भी प्रकाश में आने लगी हैं!एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां रविवार की दोपहर को पूरे सुकरू गांव में बच्चों के खेल में लगी आग से 10 घर जल गए,इससे अफरा-तफरी मच गई!अग्निशमनकर्मी,ग्रामीण व पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर आग काबू किया!वहीं हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का जायजा ले लिया है!थाना क्षेत्र के पूरे सुकुरु मजरे कोटिया एहतमाली गांव के रहने वाले छेदीलाल पुत्र झब्बू की झोपड़ी के पास गांव के कुछ बच्चे माचिस से खेल रहे थे तभी छेदीलाल की झोपड़ी में अचानक आग लग गई,इससे अफरा-तफरी मच गई!लोग आग बुझाने के लिए लपटों से जूझने लगे लेकिन कोई सफलता नहीं मिली!आग ने एक-एक कर उनके पुत्र बुधई,संतोष पुत्र बुधई,नन्हके पुत्र बुधई,कमलेश पुत्र बुधई, मंगल पुत्र रामकिशन,जगन पुत्र मंगल,मौजी लाल पुत्र मंगल,सिया दुलारी पत्नी स्व० रामसजीवन व मुन्ना पुत्र मंगल के घरों को चपेट में लेकर राख कर दिया!ग्रामीणों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया तो कोतवाल हरिकेश सिंह ने अग्निशमन कर्मियों को सूचना दी व खुद मौके पर पहुंचे!इस बीच फायर ब्रिगेड भी गांव पहुंच गई और पानी की बौछार फेंककर आग को काबू किया!हल्का लेखपाल अमर सिंह ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का आंकलन कर रहे हैं!इस गांव के लोग झुग्गी झोपड़ियों में ही रहते हैं क्योंकि गंगा की कटरी का क्षेत्र है!