रायबरेली-गुलरिहा गांव में बढ़ी डायरिया मरीजों की संख्या , गांव में स्वास्थ टीम कर रही कैंप

रायबरेली-गुलरिहा गांव में बढ़ी डायरिया मरीजों की संख्या , गांव में स्वास्थ टीम कर रही कैंप

-:विज्ञापन:-


     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - क्षेत्र के गांव गुलरिहा मजरे सवैयाधनी में दूसरे दिन भी डायरिया मरीजों की संख्या बढ़ी है । जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है । एक दिन पूर्ण गांव में शुरू हुआ डायरिया का कहर रुक नहीं रहा है । स्वास्थ विभाग की टीम गांव में कैंप किए हुए है ।
    ज्ञात हो कि गुलरिहा गांव में सोमवार को अचानक डायरिया फैल गया । जिससे गांव के दो दर्जन लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए । उल्टी दस्त से पीड़ित दो दर्जन लोग निजी अस्पतालों में भर्ती हुए , उसके बाद स्वास्थ विभाग जागा और सोमवार देर शाम स्वास्थ विभाग की टीम गांव पहुंची । गांव में लगातार टीम काम कर रही है , इसके बावजूद मंगलवार को छह नए लोग बीमार हो गए । जिसमें गांव के व्यास मुनि, गुड्डन, कविता, सपना, आकांक्षा तथा पड़ोसी गांव  दौलतपुर निवासी देवराज पाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उधर एक दिन पहले बीमार लोग धीरे धीरे ठीक हो रहे है । उनका इलाज चल रहा है । इस दौरान गांव में स्वास्थ विभाग द्वारा दवाओं और ओआरएस का वितरण किया गया है । सफाई कर्मचारियों द्वारा गांव में साफ सफाई के साथ दवा का छिड़काव किया गया है । बताया जाता है कि दूषित पानी पीने से गांव में डायरिया फैला है । जिसे देखते हुए गांव ने काफी गहराई का एक इंडिया मार्का हैंड पाइप भी लगाया जा रहा है । सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने बताया कि गांव में अब स्थित नियंत्रण में है , घर घर दवा का वितरण के साथ लोगों को सावधानी बरतने और पानी उबालकर पीने की सलाह दी गई है । टीम गांव में कैंप किए हुए है ।