Raibareli- विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत जागरूकता शिविर आयोजित

Raibareli- विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत जागरूकता शिविर आयोजित

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

रायबरेली-उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा  अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिनव जैन के


 मार्गनिर्देशन में विश्व स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत शनिवार को जागरूकता शिविर का आयोजन जिला महिला चिकित्सालय के ओपीडी हाल में  किया गया।
इस अवसर पर पराविधिक स्वयं सेवक पूनम सिंह के द्वारा बताया गया कि अगस्त माह का पहला सप्ताह हर साल विश्व स्तनपान दिवस के तौर पर मनाया जाता है। दुनियाभर में मनाया जाने वाले इस सप्ताह का मकसद लोगों को खासकर महिलाओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करना है। सी एम एस डॉ रेनू चौधरी ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक माताओं को स्तनपान के फायदों से अवगत कराने पर जोर दिया जा रहा है। बच्चे के जन्म के एक घंटे के भीतर मां का पहला पीला गाढ़ा दूध अवश्य पिलाना चाहिए एवं छह माह तक केवल स्तनपान बहुत जरूरी होता है। यदि बच्चे को जन्म के पहले घंटे

 के अंदर मां का पहला पीला गाढ़ा दूध पिलाया जाए, तो ऐसे बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है।पराविधिक स्वयंसेवक पवन कुमार श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित महिलाओं को बताया गया कि स्तनपान शिशु को डायरिया एवं निमोनिया जैसे गंभीर रोगों से भी बचाव करता है, जिससे उनके बेहतर पोषण की बुनियाद तैयार होती है। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ कल्पना के द्वारा स्तनपान से होने वाले फायदों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। जिला परिवार नियोजन प्रबन्धक हिमांशु श्रीवास्तव ने बताया कि माँ द्वारा बच्चे को छह माह की आयु तक  केवल स्तनपान से बहुत से लाभ होते हैं। इससे बच्चा जहाँ स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है वहीँ माँ भी शारारिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होती है। छह 


 माह तक केवल स्तनपान कराने वाली महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की संभावना 24 प्रतिशत कम होती है एवं अनचाहे  गर्भधारण से भी बचाव करता है। जिला कार्यक्रम प्रबन्धक राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि छह माह तक केवल और केवल स्तनपान कराना चाहिए। अलग से किसी भी प्रकार का अनुपूरक आहार देने की आवश्यकता नही है।
 पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव, काउंसलर रीता सिंह, स्टाफ नर्स अर्चना, शीला एवं अन्य स्टाफ स्टाफ तथा गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं ।