अतीक के दफ्तर में खून के धब्बे, क्या शाइस्ता ने की आत्महत्या की कोशिश ? शाइस्ता की आलमारी से किसने निकाले कपड़े ?
प्रयागराज. माफिया अतीक अहमद के चकिया वाले दफ्तर में खून के धब्बे और चाकू मिलने से हड़कंप मच गया है। अतीक के चकिया वाले दफ्तर में भारी संख्या में पुलिस पहुंची है। अतीक के चकिया दफ्तर में खून के धब्बे मिले है, सीढ़ियों और कपड़े में खून के धब्बे और खून से सनी चूड़ियां मिली हैं, इसके साथ ही पुलिस ने एक चाकू बरामद किया है। दफ्तर में बिखरे दस्तावेजों पर भी खून के निशान मिले हैं। ऐसे में फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
इसी बीच भारत समाचार पर सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। क्या शाइस्ता ने आत्महत्या की कोशिश की? अतीक के घर मिला खून क्या शाइस्ता का है? शाइस्ता की आलमारी से कपड़े किसने निकाले? शाइस्ता की आलमारी से दस्तावेज भी गायब हैं, जिस चाकू का इस्तेमाल हुआ वो किचन का है, क्या शाइस्ता ने जान देने की कोशिश की है? अतीक के घर क्या किसी ने आत्महत्या की कोशिश की? क्या रात में चकिया वाले घर आई थी शाइस्ता?
दरअसल, माफ़िया अतीक अहमद के टूटे कार्यालय के कमरे में आज खून के धब्बे और एक चाकू मिला है ऐसा लगता है देर रात या तो किसी पर चाकू से हमला किया गया था या फिर किसी ने सुसाइड करने की कोशिश की है। कार्यालय की सीढ़ियों पर से ये खून दिखता है, सीढ़ी की रेलिंग पर खून है सीढ़ियों के पास से ही खून ज़मीन पर टपका है खून की बूंदों से साफ है कि ये खून ऊपर से टपका है। पहले तल पर रास्ते मे ही एक छोटा चाकू भी मिला है कमरे की अलमारी से कपड़े फैले है।
बता दें, अतीक के इसी कार्यालय से बीते दिनों 11 असलहे और 72 लाख रुपये बरामद किया गया था आज खून और चाकू मिलने से पुलिस भी कन्फ्यूज़ है कि आखिर रात के अंधेरे में यहां क्या हुआ पुलिस ने खून की जगह पर मार्क कर लिया है अब फॉरेंसिक टीम इज़की जांच करेगी । शुरुआती तौर पर ऐसा माना जा रहा कि या तो इस जगह पर किसी को मारा गया है या फिर किसी ने आत्महत्या का प्रयास किया है।