रायबरेली-एनटीपीसी की 210 मेगावाट की यूनिट में आई खराबी , उत्पादन हुआ ठप

रायबरेली-एनटीपीसी की 210 मेगावाट की यूनिट में आई खराबी , उत्पादन हुआ ठप

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगा वाट क्षमता वाली एक यूनिट में फिर तकनीकी खराबी आ गई है। जिसके कारण इस यूनिट का उत्पादन बंद करना पड़ा है। यह यूनिट गुरुवार की दोपहर बंद की गई है।
        बताया जाता है कि एनटीपीसी में 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट संख्या 5 के ब्वायलर ट्यूब में गुरुवार की सुबह से गैस का रिसाव हो रहा था। रिसाव अधिक बढ़ जाने के बाद एनटीपीसी प्रबंधन ने इस यूनिट को बंद करने का फैसला किया ।उसके बाद दोपहर करीब 12 बजे इस यूनिट को बंद कर दिया गया है। यूनिट बंद होने के बाद ब्वायलर का तापमान घटने का इंतजार किया जा रहा है। जिसके बाद इसकी मरम्मत का काम शुरू होगा ।परियोजना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात तक इसकी मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा। ज्ञात हो कि कम क्षमता वाली एनटीपीसी की यूनिट संख्या 5 परियोजना की  सबसे नई यूनिट है ।इस यूनिट का निर्माण तत्कालीन यूपीए सरकार के दौरान किया गया था। जबकि 210 मेगावाट क्षमता वाली अन्य यूनिटों का निर्माण काफी पहले हुआ था। इस यूनिट के बंद हो जाने के बाद ऊंचाहार परियोजना की उत्पादन क्षमता 1550 मेगावाट से घटकर 1340 मेगावाट रही गई है।