प्रदेश में बनेंगे दो नए पावर प्लांट, होगा 1,320 मेगावाट विद्युत उत्पादन

प्रदेश में बनेंगे दो नए पावर प्लांट, होगा 1,320 मेगावाट विद्युत उत्पादन

-:विज्ञापन:-

विधान परिषद में शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि सपा के लोग बार-बार पावर प्लांट स्थापित करने की बात कहते हैं लेकिन उन्होंने सिर्फ नींव रखी।

उसे भाजपा ने पूरा किया। एटा के जवाहरपुर में 660 मेगावाट और ओबरा सी 660 मेगावाट की यूनिट का इसी माह उद्घाटन होगा। इस तरह 1,320 मेगावाट बिजली का उत्पादन बढ़ जाएगा।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि एनटीपीसी के सहयोग से अगले माह तक दो यूनिटों की आधारशिला रखी जाएगी। जबकि एनटीपीसी के सहयोग से ही 800 मेगावाट की दो यूनिटों को पिछले सप्ताह मंजूरी दी गई है। जल्द ही 6,800 मेगावाट की सोलर परियोजनाएं शुरू होंगी। भाजपा एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि बिजली व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है लेकिन स्मार्ट मीटर कुछ ज्यादा ही स्मार्ट हो गया है। उसे नियंत्रित करने की जरूरत है।

कानून-व्यवस्था ध्वस्त : स्वामी प्रसाद
विधान परिषद में बजट पर चर्चा के दौरान सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 60 फीसदी से ज्यादा विभाग आधा भी बजट खर्च नहीं कर पाए हैं। कानून-व्यवस्था दिनोंदिन बदतर होती जा रही है। विभिन्न स्थानों पर दलित उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं। पेशाब पिलाने तक की घटना हुई लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। बलिया में सीएम एक पक्ष के यहां गए और दूसरे के यहां नहीं। जबकि सीएम के लिए हर व्यक्ति एक समान है।