रायबरेली-ग्राम चौपाल के दौरान दबंगों द्वारा प्रधान प्रतिनिधि के साथ गाली गलौज करने व धमकाने का आरोप,,,,,

रायबरेली-ग्राम चौपाल के दौरान दबंगों द्वारा प्रधान प्रतिनिधि के साथ गाली गलौज करने व धमकाने का आरोप,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली-ग्राम पंचायत में शासन के आदेश पर आयोजित ग्राम चौपाल के दौरान दबंगों द्वारा प्रधान प्रतिनिधि के साथ गाली गलौज करने व धमकाने का मामला सामने आया है, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मामलों कोतवाली क्षेत्र के गांव एहारी बुजुर्ग का है, जहां पंचायत भवन में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया था, जिसमें ग्राम पंचायत के सैकड़ों लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे ,अधिकारियों द्वारा लोगों की समस्या सुनी जा रही थी तभी आरोप है कि गांव के तीन लोग वहां पहुंचे और प्रधान प्रतिनिधि अनुज शुक्ल के साथ गाली गलौज करने लगे और विरोध करने पर धमकी भी दी, तभी वहां  पर हड़कंप मच गया, जिसके बाद लोगों के बीच बचाव के बाद दबंग मौके से भाग निकले।
पीड़ित प्रधान प्रतिनिधि अनुज शुक्ल की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही शिवबरन सिंह, पुत्तन व बुधेन्द्र के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।