गृह मंत्रालय का बड़ा ऐलान, CAPFs और असम राइफल्स में अग्निवीरों को मिलेगा 10 फीसद आरक्षण
रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633
अग्निपथ योजना को लेकर छात्रों ने देश की कई हिस्सों में जमकर बवाल काटा. बवाल को बढ़ता देख केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है. मंत्रालय ने अर्ध सैनिक बल (CAPFs) और असम राइफल्स में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 10 फीसद सीटों को आरक्षित करने का फैसला किया है. वहीं अर्ध सैनिक बल और असम राइफल्स में भर्ती के लिए अग्निवीरों को तय ऊपरी आयु सीमा से 3 साल की छूट दी जाएगी.
गौरतलब है कि तीनों सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना का ऐलान किया था. सेना में अग्निपथ योजना के तहत चार साल के लिए अग्निवीरों की भर्ती की जानी है. इस योजना का ऐलान किए जाने के बाद ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान किया है.
अग्निपथ का जबरदस्त हो रहा है बवाल
अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से ही देश के कई हिस्से हिंसा की लौ में जल रहें है. योजना के विरोध में छात्र लगातार हिंसक प्रदर्शन कर रहें हैं. इस प्रदर्शन में सार्वजनिक संपत्ति को बेहद नुकसान हुआ है. कल हुए प्रदर्शन में प्रशासन ने बड़ी करवाई की है और सैकड़ो प्रदर्शनकारियों को चिन्हित कर कार्यवाई करने की प्रक्रिया की है.

