रायबरेली प्रा.वि. फरीद गढ़ में निपुण एसेसमेंट टेस्ट सुचिता पूर्ण हुआ आयोजित।

रायबरेली प्रा.वि. फरीद गढ़ में निपुण एसेसमेंट टेस्ट सुचिता पूर्ण हुआ आयोजित।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-शासन के निर्देशानुसार कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों का निपुण एसेसमेंट टेस्ट कराया गया। क्षेत्र के आदर्श प्राथमिक विद्यालय फरीदगढ़ में आज कक्षा 1 से 3 के बच्चों के बीच निपुण एसेसमेंट टेस्ट सुचिता पूर्ण तरीके से कराया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एस.एस पाण्डेय ने बताया कि आज आयोजित हुए निपुण एसेसमेंट टेस्ट में मात्र एक छात्र अनुपस्थित रहा बाकी सभी उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सविता एवं पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का शैक्षिक आकलन करने के लिए यह टेस्ट काफी प्रभावशाली साबित हो रहा है और सरकार की सराहनीय पहल है। आयोजित निपुण एसेसमेंट टेस्ट के दौरान विद्यालय की सहायक शिक्षिका एकता श्रीवास्तव एवं शिक्षा मित्र सुमन द्वारा भरपूर सहयोग दिया गया। इस टेस्ट आयोजन में बच्चों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी।