यूपी विधानसभा चुनाव: 55 पिछड़े, 36 ब्राह्मण और 14 मुस्लिमों पर दांव, AAP ने जारी की 150 प्रत्याशियों की पहली सूची
यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं। पहले चरण के लिए नामांकन भी शुरू हो गए हैं। भाजपा, सपा और कांग्रेस समेत कई दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। यूपी में दांव आजमा रही आम आदमी पार्टी ने भी विधानसभा चुनाव को लेकर 150 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। रविवार को जारी हुई आप की लिस्ट में सबसे ज्यादा ध्यान पिछड़ा और ब्राम्हणों पर दिया गया है।
