यूपी के इस जिले में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान, स्थायी पर नोटिस देकर चलेगी बुलडोजर; डीएम ने जारी किए आदेश

यूपी के इस जिले में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान, स्थायी पर नोटिस देकर चलेगी बुलडोजर; डीएम ने जारी किए आदेश

-:विज्ञापन:-

आमजन की सुविधा के लिए रविवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होगा, जिसके लिए नगर पालिका, पुलिस और प्रशासन के साथ ही अन्य विभागों की सात सदस्यीय समिति बनाई है।

सड़क के दोनों तरफ नाले से नाला तक जो भी अतिक्रमण होगा, उसे हटाया जाएगा।

अस्थायी अतिक्रमण तो मौके पर ही हटा दिया जाएगा, जिन लोगों ने स्थायी अतिक्रमण कर रखा है, उसे हटाने के लिए नोटिस दिया जाएगा और खुद न हटाने पर उसे गिरवा दिया जाएगा।

एक तारीख से शुरू हो रहे अभियान के लिए क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है। उसी के अनुसार रोजाना कार्रवाई होगी।

आज से शुरू होगा अभियान

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि नगर के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण कर रखा है, जिससे सभी को परेशानी होती है और उसी को दूर करने के लिए अभियान शुरू किया गया है, जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है वह स्वयं अतिक्रमण हटा लें अन्यथा एक सितंबर से चलने वाले अतिक्रमण अभियान के तहत समस्त अतिक्रमण हटा दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि नगर के मार्गों से अतिक्रमण हटाने आदि की कार्रवाई के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें नगर मजिस्ट्रेट को अध्यक्ष तथा पुलिस उपानिरीक्षक ट्रैफिक , पुलिस निरीक्षक यातायात, सहायक अवसर अभियंता विद्युत, सहायक अभियंता एनएचएआई, सहायक अभियंता लोक 

निर्माण विभाग तथा अधिशासी अभियंता को सदस्य बनाया गया है।

डीएम ने समिति के सदस्यों को निर्देश दिए हैं कि एक सितंबर से चलाए जाने वाले अतिक्रमण अभियान के संबंध में की गई कार्यवाही फोटो सहित प्रतिदिन उन्हें उपलब्ध कराएं।

रोस्टर के अनुसार निर्धारित अतिक्रमण के विरुद्ध चलने वाला अभियान

दिनांक-----क्षेत्र जहां पर चलेगा अभियान

01 सितंबर---डीएम चौराहा से पिहानी चुंगी, शाहजहांपुर नगर पालिका क्षेत्र की सीमा तक

02 सितंबर---डीएम चौराहा से लोक निर्माण निरीक्षण भवन होते हुए सोल्जर बोर्ड चौराहा तक

03 सितंबर--डीएम चौराहा से नुमाइश चौराहा होते हुए बड़ा चौराहा तक

04 सितंबर---सोल्जर बोर्ड चौराहा से जिला अस्पताल होते हुए गांधी तिराहा (पुलिस लाइन के सामने)तक

06 सितंबर---नुमाइश चौराहा से सोल्जर बोर्ड चौराहा होते हुए सिनेमा चौराहा तक

07 सितंबर--सिनेमा चौराहा से लखनऊ चुंगी तक

08 सितंबर--लखनऊ चुंगी से बिलग्राम चुंगी तक

09 सितंबर--बिलग्राम चुंगी से बड़ा चौराहा तक

10 सितंबर---बड़ा चौराहा से सिनेमा चौराहा तक

11 सितंबर--सिनेमा चौराहा से रफी अहमद चौराहा तक

12 सितंबर--राम दत्त चौराहा से बावन चुंगी होते हुए बावन मार्ग पर पालिका सीमा तक

13 सितंबर--बावन चुंगी से नुमाइश चौराहा तक

14 सितंबर--बावन चुंगी से सांडी चुंगी तक