दवा दुकानदार की बेटी ने की आत्महत्या, मार्च में होनी थी शादी, पुलिस कर रही मामले की जांच

दवा दुकानदार की बेटी ने की आत्महत्या, मार्च में होनी थी शादी, पुलिस कर रही मामले की जांच

-:विज्ञापन:-

जिले में मीनापुर थाने क्षेत्र के अलीनेउरा पंचायत के दाऊद छपड़ा गांव में एक युवती शव अपने घर के कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैला है। मृतका युवती की पहचान दाऊद छपड़ा गांव के कृष्णा सहनी की 24 वर्षीय पुत्री तन्नू कुमारी के रूप में किया गया है।

ग्रामीणों के अनुसार, तन्नू कुमारी की शादी अगले माह में मार्च में होने वाली थी और वहीं पिता कृष्णा सहनी अपने मकान में ही एक दवा की दुकान चलाते हैं। शहर में किसी काम से शहर गए थे, जबकि मां पैतृक गांव धर्मपुर में बीमार ससुर चंद्रबली सहनी को देखने गई थी और इसी बीच तन्नू तीसरी मंजिल की एक मकान के कमरे में फांसी लगा ली है। इस घटना की खबर सुनते ही परिजन में चीत्कार मच गया। वहीं, ग्रामीणों के बीच हत्या तो कोई आत्महत्या की बात को बता रहे हैं। जानकारी के बाद से मौके पर पहुंचे पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा और पूरे मामले की जांच में जुटी है।

घटना को लेकर परिजन के द्वारा बताया गया कि तन्नू की मार्च माह में शादी फाइनल हो गई थी और लड़के वाले से छेका और अन्य रिवाज को पूरा कर लिया गया है। हम बाजार गए थे दवा के लिए। इसी दौरान में शहर में कॉल करके बताया गया कि बेटी ने सुसाइड कर लिया है, जिसके बाद दौरे दौरे भागे हुए आए तो देखे कि तन्नू फंदे से लटकी हुई है। तन्नू तीन भाई बहनों में सबसे छोटी थी, जबकि एक बड़ी बहन की शादी हो चुकी है भाई दूसरे नंबर पर भी अंकित कुमार है। मां भी तन्नू की अपने पुश्तैनी गांव में बीमार मां को देखने के लिए गई हुई थी।

मामले में मीनापुर के थाना के एसएचओ संतोष कुमार ने कहा कि एक युवती जिसका नाम तन्नू कुमारी बताया है। उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ शव मिला है। प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है। अभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराए जाने के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का वास्तविक पता चल सकेगा। परिजन के द्वारा इस मामले में अभी कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है।