रायबरेली-तीन वर्षीय बच्ची के साथ आत्महत्या के नियत से गंगा नदी में कूदी, ग्रामीणों ने बचाया,,

रायबरेली-तीन वर्षीय बच्ची के साथ आत्महत्या के नियत से गंगा नदी में कूदी, ग्रामीणों ने बचाया,,
रायबरेली-तीन वर्षीय बच्ची के साथ आत्महत्या के नियत से गंगा नदी में कूदी, ग्रामीणों ने बचाया,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- कोतवाली क्षेत्र के कल्याणी गंगा घाट पर मंगलवार की शाम करीबन 8 बजे एक महिला अपनी तीन वर्षीय बच्ची के साथ आत्महत्या की नीयत से गंगा नदी में कूदने जा रही थी लेकिन ग्रामीणों ने उसे बचा लिया, जिसके बाद सूचना पीआरवी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस द्वारा कोतवाली ले जाया गया ,जिसके बाद उसके परिजनों को बुलाकर उसकी सुपुर्दगी में दिया गया है, महिला का नाम पुष्पा पत्नी रामनारायण है जो पड़ोस के गांव पूरे रानी पट्टी रहस कैथवल की रहने वाली है,ग्रामीणों की माने तो महिला का गांव के ही एक शादीशुदा व्यक्ति हरीराम से प्रेम करती है और उसके साथ वो छ महीने पूर्व परदेस चली गई थी,जिसके बाद उसके पति रामनारायण ने अपनी विधवा भौजाई से कोर्ट मैरिज कर ली, कुछ दिनों बाद हरीराम घर वापस लौटा तो पुष्पा को लेकर गांव के गांव के घर पर दूसरी पत्नी के साथ रहने लगा , करीबन एक सप्ताह पूर्व हरीराम उसे छोड़कर बिना बताये परदेस चला गया,जिसके बाद उसकी पहली पत्नी ने पुष्पा को घर से निकाल दिया, इसी से आजिज होकर उसने अपनी तीन वर्षीय बेटी देवांशी को लेकर गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या करने जा रही थी, जिसे ग्रामीणों ने बचा लिया,पुष्पा के तीन बच्चे भी है ।
कोतवाली प्रभारी बालेन्दु गौतम ने बताया कि महिला ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसके पति ने दो शादियां की है, इसी से नाराज़ होकर वो गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या करने जा रही थी ,जिसे परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया है।