Raibareli-किस्तो में पैसा लेते है घोरवारा चौकी के दीवान

Raibareli-किस्तो में पैसा लेते है घोरवारा चौकी के दीवान
Raibareli-किस्तो में पैसा लेते है घोरवारा चौकी के दीवान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-पुलिसिंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एसपी अभिषेक अग्रवाल तरह तरह के प्रयास कर रहे है  लेकिन कुछ चौकी में तैनात दीवान उनकी फजीहत करवाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है एक ऐसा ही प्रकरण सामने आया है डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घोरवारा चौकी में करतूत उजागर हो गई है जब पीड़ित ने पोल खोल दी है पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया है कि घोरवारा चौकी में तैनात दिवान सुनील किस्तो में पैसा लेते है मामला को किस तरह तूल पकड़ाना है और पीड़ित पर किस प्रकार दबाव बनाना बनाना है ये बखूबी जानते जनते है चौकी में तैनात दीवान आखिर क्यों पीड़ितों को पैसे का दबाव बनाते चौकी में तैनात दीवान हालांकि मामला तूल पकड़ने के बाद रायबरेली पुलिस ने ने कोतवाली प्रभारी को जांच एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित कर दिया है लेकिन सवाल ये खड़ा हो रहा आखिर क्या एवं एसपी और कोतवाली प्रभारी की छवि को बट्टा लगा रहे है घोरवारा चौकी में तैनात दीवान हालांकि अब देखना यह होगा ऐसे दीवान पर उच्चाधिकारी क्या करते है