रायबरेली-गैर समुदाय के युवक ने चुपके से खींच ली बेवा की नहाते समय फोटो,,,,,

रायबरेली-गैर समुदाय के युवक ने चुपके से खींच ली बेवा की नहाते समय फोटो,,,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी

- संबंध बनाने के लिए कर रहा ब्लैक मेल ,पीड़िता ने कोतवाली में दी तहरीर 

ऊंचाहार - रायबरेली - एक गैर समुदाय युवक की हरकत से गरीब विधवा महिला का जीवन दुश्वार कर दिया है । पड़ोस में रहने वाले युवक ने महिला की नहाते समय फोटो मोबाइल में खींच लिया और फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा है । उसकी हरकत से परेशान महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर आबरू बचाने की पुलिस से गुहार लगाई है । 
    मामला नगर क्षेत्र से जुड़े एक गांव का है । गांव की रहने वाली एक महिला के पति की मौत हो चुकी है । उसके तीन बच्चे हैं । जीविका के लिए वह मेहनत मजदूरी करती है । महिला का कहना है कि उसके पड़ोस के रहने वाले एक दूसरे समुदाय के युवक ने चुपके से नहाते समय उसकी तश्वीर मोबाइल में खींच ली । उसके बाद वह अक्सर उसे रास्ते में रोककर संबंध बनाने के लिए धमकी देता है और फोटो वायरल करने को धमकाता है । महिला का आरोप है कि उसने उसके साथ कई बार छेड़छाड़ भी की है । युवक की इस हरकत से वह काफी आहत और परेशान है । पीड़िता शुक्रवार को कोतवाली पहुंची और उसने लिखित तहरीर देकर अपनी आबरू बचाने की गुहार लगाई है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि युवक की तलाश की जा रही है , मामले में कार्रवाई की जाएगी ।
https://www.facebook.com/share/v/JyAbhbuf6XAWfFtU/?mibextid=xfxF2i