Raibareli-बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, कोविड प्रोटोकाल कर करें पालन-डीएम माला श्रीवास्तव

Raibareli-बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, कोविड प्रोटोकाल कर करें पालन-डीएम माला श्रीवास्तव

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

‘‘क्या करें, क्या न करें’’ का रखा जाएं विशेष ध्यान

रायबरेली-जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने आमजन मानस से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के केस जब तब सामने आ रहें हैं। इससे प्रतीत होता है कि यह बीमारी अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है, इसलिए कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि खासी, बुखार से पीड़ित व्यक्ति मास्क आवश्य लगाएं साथ सोशल डिस्टेस्कि का पालन भी अवश्य किया जाए।
इसी क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वीरेन्द्र सिंह ने बताया है कि एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। जनपद में इस समय कोरोना के 16 सक्रिय मरीज है। ऐसे में एहतियात बरतने की जरूरत है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जरूरी है कि  कोविड से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करें। खांसी, बुखार, जुकाम होने पर स्वयं कोई इलाज न करें। पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं। अलग कमरे में रहें और बच्चों व बुजुर्गों से दूरी बनाकर रखें। शरीर के तापमान और ऑक्सीजन स्तर की निगरानी रखें।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि घर से बेवजह बाहर न निकलें। भीड़ भाड़ वाली जगहों, बाजारों, मंडियों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। मास्क लगाएं, दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करें और हैंड सेनिटाइजर का उपयोग करें या साबुन और पानी से हाथ धोएं। हाथ मिलाने और गले मिलने से बचें। कोमॉर्बिड (किडनी, हृदय, लिवर, डायबिटीज, रक्तचाप, रक्त विकार से ग्रसित रोगी अपना विशेष ध्यान रखें। घर से बाहर निकलने से बचें। घर पर भी मास्क लगाकर रहें। रक्तचाप और डायबिटीज की नियमित जांच करते रहें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि चेहरे को बार-बार न छुयें। छींकते और खाँसते समय टिश्यू पेपर या मुड़ी हुई कोहनी का प्रयोग करें। बच्चे को खांसी, जुकाम और बुखार होने पर विद्यालय ने भेजें। सामान्य स्थिति में बच्चे को मास्क लगाकर ही स्कूल भेजें। बाहर से वापिस घर आने पर जूते चप्पल घर के बाहर ही उतारें। सर्दी, जुकाम और फ्लू से पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें और न ही गंदगी फैलाएं। साफ सफाई बनाए रखने में सहयोग करें। प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने के लिए पौष्टिक आहार का सेवन एवं योग करें। व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखें।