7 महीने बाद यूपी में कोरोना की दस्तक, 4 दिन में 7 नए केस आए सामने

7 महीने बाद यूपी में कोरोना की दस्तक, 4 दिन में 7 नए केस आए सामने

-:विज्ञापन:-

करीब 7 महीने बाद उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है. पिछले 4 दिन में 7 केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. गाजियाबाद के बाद गुरुवार को राजधानी लखनऊ में भी कोरोना का 1 मरीज मिला.

75 साल की महिला कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं. उनका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए KGMU भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग महिला कुछ दिन पहले ही थाईलैंड से लौटी थीं.

बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के कई मामले देश के अलग-अलग राज्यों से सामने आए हैं. केरल, गोवा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले सामने आने के बाद केंद्र और सभी राज्य सरकारों ने अलर्ट जारी किया है. डॉक्टर्स के अनुसार अगले 15 दिन बेहद अहम. इस दौरान कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिल सकती है. डॉक्टरों नये वायरस से बुजुर्गों को सावधान रहने की नसीहत दी है. डॉक्टरों का कहना है कि नया वायरस पिछले वायरस से ज्यादा डेडली नहीं है, लेकिन फिर भी सावधानी जरूरी है.

गौरतलब है कि यूपी में कोरोना का पहला मामला गाजियाबाद से सामने आया, जहां शास्त्रीनगर से बीजेपी पार्षद अमित त्यागी की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद दो और लोग संक्रमित पाए गए. नोएडा में भी नेपाल से पहुंचा एक शख्स कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है. राज्य सरकार की तरफ से भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है. सभी जिलों के अस्पतालों को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.