रायबरेली में नौकरी के लिए आवेदन 2 तारीख से :जाने क्या है पूरी खबर

रायबरेली में नौकरी के लिए आवेदन 2 तारीख से :जाने क्या है पूरी खबर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव


 एस.एस.सी.आई., एस.आई.एस. के द्वारा विकास खण्ड स्तर पर सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती चयन कार्यक्रम हेत


भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली एवं ग्लोबल स्किल प्लेसमेंट के सौजन्य से एस आई एस के संयुक्त तत्वाधान में भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा भर्ती कैंप
जिला के समस्त विकास खण्ड 
02 सितम्बर 2022 को वीकास खण्ड अलावा , सताव
03  सितम्बर 2022 को  वीकास खण्ड डलमऊ, खीरो 
 05 सितम्बर  2022 को विकास खण्ड हरचंदपुर, बछरावा 
06 सितम्बर 2022 को वीकास खण्ड महराजगंज, लालगंज 
 07 सितम्बर 2022 को वीकास खण्ड जगतपुर, राही 
08 सितम्बर 2022 को वीकास खण्ड रोहनिया, सरेनी 
09 सितम्बर 2022 को विकास खण्ड शिवगढ़ , दीनशाहगौरा 
10 सितम्बर 2022 को वीकास खण्ड ऊचाहार , डीह 
12 सितम्बर 2022 को वीकास खण्ड सलोन, चतोह 
में समय प्रातः 10:00 से 3 बजे तक भर्ती कैंप का आयोजन निम्न स्थानों पर किया जा रहा है। बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की मुहिम को साकार करने के लिए कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना, सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर और मास्क लगाकर, इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता सुरक्षा जवान हेतु 10वीं पास, उम्र 21 से 35 वर्ष, लंबाई 168 सेंटीमीटर एवं सुपरवाइजर हेतु 12वीं पास उम्र 21 से 36 वर्ष, लंबाई 170 सेंटीमीटर, आवेदन कर सकते हैं।
जो दो पासपोर्ट साइज फोटो, दसवीं की मार्कशीट की फ़ोटो कॉपी एवं आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी के साथ उपस्थित हो सकते हैं।जहाँ चयनित अभ्यर्थियों को  350 रु जमा कर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा अतः आपसे उम्मीद है कि आपके गाँव मे या आपके आस पास कोई बेरोजगार है तो उसको सूचित करने का कष्ट करेंगे,
इसमें प्रशिक्षण लेने के पश्चात राष्ट्रीयकृत बैंकों जैसे एसबीआई बैंक, यस बैंक, ओरिएंटल बैंक, औद्योगिक संस्थानों, ऐतिहासिक स्थल, जल महल, चित्तौड़ का किला, रणथंबोर, कुंभलगढ़ का किला, सेंचुरी, दिल्ली का लाल किला, ताजमहल, गुड़गांव में हीरो हौंडा, मारुति सुज़ुकी कंपनी में ₹12,000/- से ₹14000/- मासिक वेतन पर 65 वर्ष की आयु तक स्थाई रखा जाएगा।