Raibareli-जिलाअस्पताल में तैनात संविदा कर्मचारी की गुंडई आई सामने,वीडीओ हुआ वायरल

Raibareli-जिलाअस्पताल में तैनात संविदा कर्मचारी की गुंडई आई सामने,वीडीओ हुआ वायरल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली- दबंग के हौसले हुए बुलंद

सरकारी अस्पताल में तैनात संविदा कर्मचारियों ने बाइक सवार की की धुनाई

बाइक सवार को पीटने का वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में लात घुसो से पीटता नजर आया दबंग

जिला अस्पताल में तैनात ईएमओ अशोक वर्मा के सामने होता रहा पूरा कारनामा

जिला अस्पताल में ही इमरजेंसी वार्ड में वार्ड बॉय के पद पर तैनात है दबंग अमित

शहर कोतवाली के राणा बेनी माधव जिला चिकित्सालय स्थित इमरजेंसी का है पूरा मामला