मायावती के भाई को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस कर रही मामले की जांच !

हापुड;पूर्व सीएम मायावती के मायावती के ममेरे भाई को जान से मारने की धमकी मिली है. प्रॉपर्टी की लेनदेन मामले में फर्जी चेक देने को लेकर आरोपियों ने मायावती के ममेरे भाई अनिल कुमार को धमकी दी है. यह आरोप अनिल कुमार ने तहरीर में देकर लगाया है. तहरीर के अनुसार 6 से 7 लोगों ने चाय वाले वाले से कहा कि अनिल कुमार से बता देना कि जो उसने चेक दिया है वह फर्ची है, 30 लाख रुपये दे दे. नहीं तो उसको जान से मार देंगे.

