रायबरेली के प्रतिष्ठित डॉक्टर्स द्वारा 6th रिमाकान 2023 का 25 फरवरी को होगा भव्य आयोजन!!!

रायबरेली के प्रतिष्ठित डॉक्टर्स द्वारा 6th रिमाकान 2023 का 25 फरवरी को होगा भव्य आयोजन!!!

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायबरेली की तरफ से शनिवार को स्थानीय बटोही रिसोर्ट में रीमाकान 2023 का आयोजन किया जा रहा है रीमाकान 2023 में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉक्टर के के त्रिपाठी पूर्व विभागाध्यक्ष डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन बीएचयू वाराणसी एवं एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर ए के गुप्ता पूर्व विभागाध्यक्ष डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन, एस एन मेडिकल कॉलेज, आगरा एवं एम्स रायबरेली के निदेशक डॉक्टर अरविंद राजवंशी के रूप में उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम अनवरत प्रातः 9:00 बजे से 5:00 बजे तक जारी रहेगा। आईएमए रायबरेली के काफी अथक प्रयासों से यह बेहतरीन साइंटिफिक प्रोग्राम का आयोजन लगातार छठी बार किया जा रहा है। यह कार्यक्रम आईएमए रायबरेली के अध्यक्ष डॉ ब्रजेश बहादुर सिंह एवं सचिव डॉक्टर ओमिका चौहान एवं उनके टीम के अन्य सदस्यों के अथक प्रयासों का नतीजा है इस कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉक्टर डीआर मौर्य ऑर्गेनाइजिंग चेयर पर्सन डॉक्टर अनिल रत्न त्रिपाठी हैं। इस प्रोग्राम के अंतर्गत कोविड 19 अपडेट विषय पर डॉक्टर ए के सिंह चेयर पर्सन चंदन इंस्टीट्यूट आफ रेस्पिरेट्री एंड स्लीप मेडिसिन द्वारा पिटफॉल्स इन डे टु डे पीडियाट्रिक्स केसेस मैनेजमेंट विषय पर डॉ प्रमोद कुमार विभागाध्यक्ष पीडियाट्रिक्स यूनाइटेड मेडिसिटी हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज प्रयागराज एपिलेप्सी ट्रीटमेंट प्रोटोकोल विषय पर डॉ विमल पालीवाल प्रोफेसर न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट एसजीपीजीआई लखनऊ, कॉमन प्रॉब्लम्स इन मैनेजमेंट ऑफ हाइपोथाइरॉएडिज्म विषय पर डॉक्टर ए के गुप्ता पूर्व विभागाध्यक्ष मेडिसिन एस एन मेडिकल कॉलेज आगरा, मैनेजमेंट ऑफ एसीएस इन प्रायमरी केयर सेटिंग विषय पर डॉ नकुल सिन्हा मेदांता लखनऊ, प्रीवेंटिंग प्रोग्रेशन आफ क्रॉनिक किडनी डिजीज विषय पर पद्म श्री डॉक्टर कमलाकर त्रिपाठी पूर्व विभागाध्यक्ष डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन बी एच यू वाराणसी (यह व्याख्यान डॉक्टर एस के मल्लिक फाउंडेशन के तहत किया जाएगा), दी प्लेटलेट हैवोक विषय पर डॉ ए के त्रिपाठी विभागाध्यक्ष डिपार्टमेंट ऑफ क्लिनिकल हेमेटोलॉजी किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ सीएचएफ लेटेस्ट अपडेट विषय पर डॉक्टर सुदीप कुमार प्रोफेसर कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट एसजीपीजीआई लखनऊ लेजर इन रीनल साइंसेज विषय पर डॉ सौरभ अग्रवाल एमसीएच यूरोलॉजी, क्रॉनिक लिवर डिज़ीज़ विषय पर डॉक्टर अभय वर्मा निर्देशक गैस्ट्रोएंटरोलॉजी मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ, डायग्नोस्टिक अप्रोच टो ए केस आफ ज्वाइंट पेन विषय पर डॉक्टर विकास अग्रवाल प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ रिमोटोलाजी संजय गांधी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ, डायबिटीज इन प्रेगनेंसी विषय पर डॉ विजाय पटनी कोलकाता वुमेन मेंटल हेल्थ एंड रीप्रोडक्टिव फेस पेरिनेटल सायकेर्टी विषय पर डॉ बंदना गुप्ता प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ सायकेट्री केजीएमयू लखनऊ और आखरी में मैनेजमेंट ऑफ सेप्टिक शॉक इन ई आर विषय पर डॉक्टर श्याम चौधरी प्रोफेसर मेडिसिन किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किए जाएंगे। इस सेमिनार में आसपास के जिलों के कई चिकित्सकों ने अपनी प्रतिभागिता को सुनिश्चित किया है और सभी के द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायबरेली के इस प्रयास की सराहना की गई है। इस कार्यक्रम के संरक्षक डॉक्टर के एस सिंह एडवाइजर डॉ आर एस मालवीय, प्रोग्राम कन्वीनर डॉक्टर के पी वर्मा , चेयरमैन साइंटिफिक कमेटी डॉ राजेश गुप्ता, चीफ कोऑर्डिनेटर डॉ अजय श्रीवास्तव सीएमई प्रमोशन मनीष चौहान कोषाध्यक्ष डॉक्टर सी बी सिंह, आर्गनाइजिंग ज्वाइंट सेक्रेट्री डॉक्टर मनीष त्रिवेदी, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ मनोज मेहरोत्रा एडिटर डॉ अनुपम दीक्षित को एडिटर डॉक्टर अमित राज शर्मा के अलावा आईएमए के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान कर रहे हैं साथ ही सब कमेटी में फाइनेंस रजिस्ट्रेशन कैटरिंग एग्जिबिशन एंड ट्रेड साइंटिफिक प्रोग्राम ट्रैवल एंड अकोमोडेशन रिसेप्शन ऑडियो विजुअल एंड मोमॅटोस एंड अवॉर्ड्स कमेटी के सभी चिकित्सकों ने अपने अपने उत्तरदायित्व को भलीभांति संभाला है इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायबरेली के सभी चिकित्सकों के अथक प्रयास के से यह प्रोग्राम पुनः संभव हो पा रहा है। ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉक्टर डीआर मौर्य और मीडिया प्रभारी डॉ मनीष चौहान ने इस प्रोग्राम से संबंधित सभी जानकारियों से मीडिया को अवगत कराया इस प्रेस वार्ता में सम्मिलित होने के लिए सभी पत्रकार बंधुओं को धन्यवाद सचिव डॉक्टर ओमिका चौहान द्वारा दिया गया। इस प्रेस वार्ता में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायबरेली के अधिकांश सदस्य उपस्थित थे।