रायबरेली -पुरुषोत्तम मास में 15 दिवसीय रामकथा का होगा आयोजन

रायबरेली -पुरुषोत्तम मास में 15 दिवसीय रामकथा का होगा आयोजन
रायबरेली -पुरुषोत्तम मास में 15 दिवसीय रामकथा का होगा आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला


रायबरेली: बाबा जगमोहनेश्वर धाम चंदापुर मंदिर प्रांगण में 15 दिवसीय रामकथा का आयोजन किया गया है जगमोहनेश्वर धाम कमेटी के अध्यक्ष राघव मुरारका ने बताया कि श्रावण मास एवं पुरुषोत्तम मास में दिनांक 1 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक प्रतिदिन सायं 5:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक रामकथा का आयोजन चंदापुर मंदिर प्रांगण में किया गया है। राम कथा अयोध्या धाम के संत श्री रामदेव दास रामायणी द्वारा प्रस्तुत की जाएगी इसमें माताओं एवं पुरुषों की बैठने की अलग-अलग अवस्था की गई है प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे बाबा की आरती होगी वह प्रसाद का वितरण होगा कार्यालय व्यवस्था प्रभारी प्रज्ञा रतन मिश्रा ने रायबरेली जनमानस से राम कथा अमृत का पान करने की अपील की है

 तथा यह भी बताया कि यह श्रावण मास में पुरुषोत्तम मास 19 वर्ष के बाद आया है इसके पूर्व सन 2004 में आया था पुरुषोत्तम मास में रामकथा का विशेष महत्व है अतः समय पर पहुंचकर रामकथा को सुनें और अपने जीवन को धन्य बनाएं सायं काल 7:00 से बाबा का प्रतिदिन भव्य श्रंगार होता है और 1 अगस्त से 15 अगस्त तक बाबा की सायं कालीन आरती रात्रि 8:00 बजे संपन्न होगी।