रायबरेली-उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में तीन दिवसीय सेवा ही संकल्प पदयात्रा प्रारंभ,,,

रायबरेली-उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में तीन दिवसीय सेवा ही संकल्प पदयात्रा प्रारंभ,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह आमजन मानस में सेवा भाव जागृत करने के लिए अपने गृह जनपद रायबरेली के ऊंचाहार में 15 से 17 अगस्त, 2023 तक तीन दिवसीय सेवा ही संकल्प कार्यक्रम के तहत गांव-गांव में जाकर सेवा ही संकल्प का संदेश देंगे।
उद्यान मंत्री 15 अगस्त 2023 को  अरखा से तीन दिवसीय पदयात्रा सेवा ही संकल्प कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। पदयात्रा के पूर्व एक सभा का आयोजन भी हुआ जिसमे क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य  पुरुष एवं महिलाएं मौजूद रहे। यात्रा प्रारंभ होने के पूर्व हनुमान जी की पूजा अर्चना भी की गई।उन्होंने कहा कि पदयात्रा के माध्याम से लोगों में सेवा भाव जगायेंगे और इस दौरान मा. प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के विजन को साकार करने के लिए समाज में अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की सेवा हेतु प्रोत्साहित भी करेंगे।
उद्यान मंत्री के साथ पदयात्रा में सैकड़ों लोग भी पैदल चलते रहे। यात्रा के दौरान ग्रामीणों से मिलकर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओँ की जानकारी देते रहे  और उनकी समस्याओं को भी ध्यान पूर्वक सुनते रहे और समाधान का आश्वासन भी देते रहे। मोदी जी के संकल्प को साकार करने के लिए पैदल ही गांव-गांव जाकर गांव के विकास एवं वहां की समस्याओं को परखते रहे। खंधारीपुर गांव में चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने उद्यान मंत्री को अपनी अपनी समस्याएं भी बताई। कल्याणी गांव में घर घर प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं को विस्तार से बताया। मेरा देश मेरी माटी के अंतर्गत गांव गांव की मिट्टी एवं अन्न को भी एकत्र किया जा रहा है। आगे की यात्रा में कनकपुर में वृक्षारोपण ,कंदरावा में जनसभा का आयोजन हुआ। गोकना गंगा घाट पर गंगा आरती में भी सम्मिलत हुए,शहजादपुर में सुंदरकांड का आयोजन है यहा पर छोटे लाल सरोज के घर पर भोजन व रात्रि विश्राम होगा।
पदयात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, दिलीप यादव, जितेन्द्र सिंह अरखा,देवेंद्र सिंह, दल बहादुर सिंह, जितेन्द्र सिंह सेमरा,अभिलाष चंद्र कौशल , पवन सिंह,गुड्डू यादव, कनकबिहारी सिंह,सर्वेश सिंह चौहान,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे