पत्नी आधी रात को करती थी वो काम पति की सेहत होने लगी खराब

पत्नी आधी रात को करती थी वो काम पति की सेहत होने लगी खराब

-:विज्ञापन:-

उत्तरप्रदेश के यूपी में एक पति और प​त्नी के बीच छोटी सी बात को लेकर तलाक की स्थिति बन गई है। बात इतनी सी थी कि पत्नी अपने पति के सो जाने के बाद भी देर रात तक मोबाइल में लगी रहती थी।

इस कारण उसकी नींद सुबह देर से खुलती थी। इस कारण पति के आफिस जाने का टाइम हो जाता था। लेकिन पत्नी उठ नहीं पाती थी। इस कारण उसे समय पर भोजन भी नहीं मिलता था। इस कारण पति ने पत्नी से तलाक लेने की गुहार लगाई।

मोबाइल के चक्कर में पत्नी

दरअसल मामला यूपी के मथुरा का है। यहां एक पति पुलिस थाने पहुंचा और अपनी ही पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर उससे तलाक की मांग कर डाली। पति का कहना है कि उसकी पत्नी देर रात तक मोबाइल चलाती है। इस कारण सुबह टाइम से नहीं उठ पाने के कारण उसका टिफिन भी नहीं बन पाता है। इस कारण भोजन में आगे पीछे होने के कारण उसकी तबियत खराब होने लगी है। उसने बताया कि कई बार पत्नी को समझाने के बाद भी वह नहीं मान रही थी। इस कारण पुलिस का सहयोग लेना पड़ रहा है।

पुलिस ने दोनों को समझाकर भेजा घर

पति इस बात पर अड़ गया था कि वह पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता है। उसका कहना था कि जो पत्नी उसे समय पर भोजन नहीं दे सकती है। मेरी बातें नहीं सुन सकती है। ऐसी पत्नी के साथ रहने से क्या फायदा। पुलिस ने दोनों पति पत्नी की बातें सुनने के बाद दोनों को समझाकर अपने घर भेज दिया।