तीन साल बाद एक बार फिर दिल्ली रामलीला मैदान पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों की महापंचायत
तीन साल बाद संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बैनर तले किसान फिर से दिल्ली के रामलीला मैदान में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी के लिए प्रेस करने के लिए किसान महापंचायत आयोजित करने के लिए जुट रहे हैं। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। 2000 पुलिस कर्मियों को रामलीला मैदान में तैनात किया गया है ताकि विरोध के दौरान कोई अशांति न हो।
दिल्ली के रामलीला में किसानों का आना शुरु जारी है। किसान यह महापंचायत केंद्र सरकार के खिलाफ करेंगे। दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी किया है। रामलीला मैदान के पास वाहनों के न जाने की सलाह दी गई है। जेएलएन मार्ग पर वाहन स्वामियों को न जाने की दी सलाह दी गई है। सुबह 9 बजे रंजीत सिंह फ्लाइओवर से ट्रैकिक बंद रहेगा। बारंखभा रोड से लेकर गुरुनानक चौक तक ट्रैफिक बंद रहेगी। मिंटो रोड से कमला मार्केट, विवेकानंद मार्ग भी बंद रहेगी।
संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि किसान महापंचायत न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से किसान दिल्ली पहुंचे हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा के नेता ने कहा, ‘9 दिसंबर 2021 को हमें लिखित रूप में दिए गए आश्वासनों को केंद्र को पूरा करना चाहिए और किसानों के लगातार बढ़ते संकट को कम करने के लिए प्रभावी कदम भी उठाने चाहिए।