Raibareli-आखिर कौन है आजाद खान जो पीड़िता को दे रहा है धमकी,जाने पूरा मामला?

Raibareli-आखिर कौन है आजाद खान जो पीड़िता को दे रहा है धमकी,जाने पूरा मामला?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली: रायबरेली में सुदखोरी का धंधा इन दिनों खूब पनप रहा है सूदखोर पैसे देने के बाद दुगनी से तिगुनी रकम वसूली करते हैं और उनकी बात न मानने पर परिवार को प्रताड़ित भी करते हैं ।ताजा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के गोरा बाजार का है जहां की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है ।

दरअसल पीड़िता के लड़के ने दोस्त से उधार पैसे लिए गए थे जितने रुपए उधार के तौर पर लिए गए थे उससे अधिक वापस करने के बाद भी सूदखोर आजाद खान निवासी तिलिया कोट के द्वारा पीड़िता वह उसके परिवार को धमकाया जा रहा है और पैसे ना देने पर बेटे को किडनैप करने की धमकी दी जा रही है। यही नही आरोपी आजाद खान के द्वारा लगातार फोन पर धमकी दी जा रही है 
 जिसको लेकर पीड़िता अपने बेटे के साथ एसपी की चौखट पर पहुची और न्याय की गुहार लगाई।