गृह विभाग ने अतीक व अशरफ के मर्डर को लेकर बनाई 3 सदस्यीय जाँच कमेटी, कई चेहरे होंगे बेनकाब!

गृह विभाग ने अतीक व अशरफ के मर्डर को लेकर बनाई 3 सदस्यीय जाँच कमेटी, कई चेहरे होंगे बेनकाब!

-:विज्ञापन:-

लखनऊ:गृह विभाग ने कमीशन ऑफ़ इनक्वायरी एक्ट 1952 के तहत 15 अप्रैल को प्रयागराज जिले में हुए संपूर्ण घटनाक्रम की विस्तृत जाँच हेतु न्यायिक आयोग गठित किया है. इस को लेकर गृह विभाग ने औपचारिक आदेश निर्गत किए हैं. तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग दो माह के भीतर पूरे प्रकरण की जाँच कर रिपोर्ट शासन को सौंपेगा.

अरविंद कुमार त्रिपाठी द्वितीय सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद के नेतृत्व में जांच कमेटी कार्य करेगी. इसके अलावा कमेटी में सेवानिवृत्त आईपीएस सुबेश कुमार सिंह व बृजेश कुमार सोनी सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश उत्तर प्रदेश आयोग के सदस्य होंगे. यह कमेटी अतीक अहमद व अशरफ अहमद के हत्याकांड की जांचकर गृह विभाग को रिपोर्ट सौंपेगी.