रायबरेली-शहर की सड़कों का हाल बेहाल, गड्ढों में चलने को मजबूर शहरवासी

रायबरेली-शहर की सड़कों का हाल बेहाल, गड्ढों में चलने को मजबूर शहरवासी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रितेश श्रीवास्तव

रायबरेली -शहर में जब प्रवेश करते हैं तो शुरूआत गड्ढों से होती है। बरगद चौराहा  हो या फिर महानन्दपुर की सड़क। राम कृपाल चौराहा से मधुबन की ओर आने वाला मार्ग भी गड्ढों से भरा है।  जेल रोड पर तमाम गड्ढे ही गड्ढे हैं। लोगों का कहना है कि तमाम कोशिशों के बावजूद जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे हैं।
यही हाल मुंशीगंज से  शहीद स्मारक को जाने वाले मार्ग पर भी है। कई जगह तो सड़क ही उखड़ गई है और कई जगह गड्ढे है और आगामी सात जनवरी को किसान शहीद मेला का आयोजन है।मेले की तैयारी जहाँ एक ओर जोर पकड़ी हुई है।वही बदहाल सड़को पर किसी का ध्यान ही नहीं जा रहा है ।