Raibareli-नवरात्रि व रमजान को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

Raibareli-नवरात्रि व रमजान को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अंगद राही

नवरात्रि व रमजान में बनाकर रखें आपसी सौहार्द एवं भाईचारा : सीओ

शिवगढ़ रायबरेली-  नवरात्रि व रमजान पाक के महीने में आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखने को लेकर शिवगढ़ थाना परिसर में महराजगंज क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौवहार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी ने कहा कि इस बार नवरात्रि और रमजान पाक का महीना एक साथ पड़ रहा है नवरात्रि और रमजान दोनों धर्म से जुड़े हैं। इसलिए एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखते हुए नवरात्रि और रमजान पाक के महीने में आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बनाकर रखें। यदि किसी प्रकार के अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास करते हैं तो उसकी सूचना पुलिस को दें सूचना देने वाले का नाम बिल्कुल गुप्त रखा जाएगा। थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता ने कहाकि बगैर अनुमति के कोई जुलूस नही निकालना है। मन्दिरों और मस्जिदों में लगे लाउडिस्पीकर मन्द आवाज में बजाना है इसके साथ ही बगैर परमिशन के धार्मिक स्थलों पर डीजे अथवा लाउडिस्पीकर नहीं बजाना है। उन्होंने कहा कि होली और नवरात्रि में अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
इस मौके पर गुमावा पुलिस चौकी इंचार्ज भरत सिंह तोमर, उपनिरीक्षक पंचम लाल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि केतार पासी, प्रधान रतीपाल रावत, अशर्फीलाल यादव ,विकास यादव, प्रधान प्रतिनिधि जानकी शरण जायसवाल, प्रमोद त्रिवेदी, अंकित वर्मा, राकेश यादव, विकास वर्मा, महेंद्र वर्मा, मोहम्मद नफीस, हाफिज मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद शकील,मोहम्मद कय्यूम आदि लोग उपस्थित रहे।