रायबरेली-ऊंचाहार के पूर्व चेयरमैन व बेटे बहु पर पांच लाख 84 हजार की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज,,,,

रायबरेली-ऊंचाहार के पूर्व चेयरमैन व बेटे बहु पर पांच लाख 84 हजार की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज,,,,

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - जमीन की खरीद फरोख्त को लेकर ऊंचाहार कस्बा निवासिनी एक महिला के साथ ऊंचाहार के पूर्व चेयरमैन और उनके बेटे बहू ने पांच लाख 84 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली । यह लेनदेन करीब दो साल पहले हुआ था । इसमें पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज किया है ।
       नगर क्षेत्र के मोहल्ला खराउवा कुआं निवासिनी सायना बेगम का आरोप है कि ऊंचाहार नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन मो    सल्लन, उनके बेटे आजाद और उनकी बहू रीता सिंह ने करीब 2 साल पहले उसको जमीन खरीद कर प्लाटिंग करके रुपए दोगुना करने या जमीन देने का झांसा देकर उससे दो लाख 24 हजार रुपए नगद और तीन लाख 60 हजार रुपए आरटीजीएस द्वारा लिए थे । महिला का कहना है कि उन लोगों ने ना तो कोई जमीन खरीदी ,ना ही उसको कोई जमीन दी  काफी इंतजार के बाद जब उसने अपना पैसा वापस मांगना शुरू किया तो उन लोगों ने पहले टालमटोल किया, उसके बाद उन्हें धमकाने लगे ।इस बीच कुछ लोगों की मध्यस्ता से एक सुलहनामा  भी हुआ था, किंतु इस सुलहनामा को भी उन लोगों ने नहीं माना ।अपने पैसे के लिए परेशान महिला लगातार पुलिस अधिकारियों के चक्कर काटती रही । अंततः पुलिस ने मंगलवार को मामले में सभी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा लिखा है। कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि मामले में केस दर्ज करके विवेचना की जा रही है। जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा।