रायबरेली-जगदीश प्रसाद स्मारक कॉलेज का शानदार रहा परीक्षाफल,,,

रायबरेली-जगदीश प्रसाद स्मारक कॉलेज का शानदार रहा परीक्षाफल,,,

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - क्षेत्र के पंडित जगदीश प्रसाद स्मारक विद्या निकेतन इंटर कालेज शांतिनगर मिर्जापुर ऐहारी के इंटर के एवं हाईस्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। वहीं कक्षा 12 के तेजस्व प्रताप सिंह ने सर्वाधिक 81 प्रतिशत लेकर प्रथम स्थान पर रहे तो रिया शुक्ला 79 प्रतिशत लेकर द्वितीय तथा 76 प्रतिशत तीसरे स्थान पर रही। हाईस्कूल में 82प्रतिशत लेकर प्रथम तो 79 प्रतिशत लेकर दूसरे तथा 77 प्रतिशत लेकर लक्ष्मी मौर्य तीसरे साथ पर रहीं। इसके अलावा हाइस्कूल के सचिन मौर्य,सुमित कुमार ,संतोष कुमार आदि अव्वल रहे। सभी सफल विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधक विंदेश्वरी तिवारी ने शुभकामनाएं दी हैं । इस अवसर पर अखिलेश त्रिपाठी, अंकित कुमार सिंह, वीरसेन यादव, अमित विश्वकर्मा, मोनी द्विवेदी, विभा शुक्ला, सुप्रिया, खुशी सिंह,कंचन पटेल सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।