रायबरेली-ऊंचाहार ओवर ब्रिज की सर्विस रोड का शुरू हुआ निर्माण , दुकानदारों की जागी उम्मीद

रायबरेली-ऊंचाहार ओवर ब्रिज की सर्विस रोड का शुरू हुआ निर्माण , दुकानदारों की जागी उम्मीद

-:विज्ञापन:-




   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -नगर के लोगों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है । एक दशक से ओवर ब्रिज की सर्विस रोड के निर्माण के लिए जद्दो जहद कर रहे स्थानीय लोगों की उम्मीद जागी है । और मंगलवार से सर्विस रोड का निर्माण शुरू हो गया है ।
    ज्ञात हो कि ऊंचाहार नगर की रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बन जाने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सर्विस रोड और जल निकासी की नली का निर्माण नहीं कराया गया था। जिसके कारण सैकड़ो की संख्या में दुकानदार और उनका व्यवसाय चौपट था ।यहां पर रहने वाले लोगों को भी भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता था ।बरसात के दिनों में यहां कीचड़ भरा जाता था और आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता था। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की, किंतु कोई सुनने वाला नहीं था। इस बीच नगर के प्रमुख व्यवसायी और नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष ज्ञान बहादुर सिंह बाबा ने पूरे प्रकरण को प्रदेश के उद्यानमंत्री दिनेश प्रताप सिंह के सामने रखा। यही नहीं खोजनपुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि सुधीर गुप्ता और जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र गुप्ता ने मामले में मंत्री से लिखित अनुरोध किया । मंत्री ने  इस प्रकरण को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री के कार्यालय में पहुंचाया । इसके बाद अब सड़क का निर्माण शुरू हुआ है । मंगलवार को सर्विस रोड पर गिट्टी डाली गई है । निर्माण एकेंसी के एक कर्मचारी ने बताया कि अभी गड्ढों में गिट्टी डाली गई है । इसके बाद इस पर रोलर चलाया जाएगा । गिट्टी बैठ जाने के बाद आगे का काम होगा।