रायबरेली-सवैया तिराहा के पास राजमार्ग से जुड़ेगा सलोन मार्ग ,चौड़ीकरण की कार्ययोजना तैयार

रायबरेली-सवैया तिराहा के पास राजमार्ग से जुड़ेगा सलोन मार्ग ,चौड़ीकरण की कार्ययोजना तैयार

-:विज्ञापन:-



        रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -सलोन मार्ग को फोर लेन के रूप में चडीकरण को लेकर लोक निर्माण विभाग और एनएचएआई के बीच कार्ययोजना तैयार की जा रही है।  जिसके तहत ऊंचाहार सलोन मार्ग को क्षेत्र के सवैया तिराहा के पास लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग से जोड़ा जाएगा ।
       ज्ञात हो कि ऊंचाहार सलोन मार्ग का चड़ीकरण होगा।  इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने एनएचएआई को प्रस्ताव भेजा है । जिसमें पूरी कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है । इसमें सलोन मार्ग के किनारे स्थित कई बाजार और मकान जद में आयेंगे, जिन्हे धवस्त किया जायेगा । इस मार्ग को लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग से जोड़ा जाएगा । जिससे सलोन मार्ग से आने और जाने वाले वाहन सीधे प्रयागराज , लखनऊ और कानपुर के लिए आसानी से आ जा सकेंगे । पीडब्ल्यूडी सूत्रों ने बताया कि सलोन मार्ग को क्षेत्र के सवैया तिराहा के पास राजमार्ग से जोड़ने का प्रस्ताव है । इसके लिए सर्वे का काम चल रहा है।  जिसमें कुछ गांव और बड़ी संख्या में किसानों की जमीन प्रभावित होगी । जिसका अधिग्रहण किया जाएगा । इस मार्ग के बन जाने से सलोन का आवागमन और सुलभ होगा साथ ही जौनपुर , प्रतापगढ़ के लिए बड़े छोटे वाहनों को काफी सहूलियत होगी ।