वार्षिक उत्सव पर छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान

वार्षिक उत्सव पर छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अमन श्रीवास्तव 
मो - 8115983620

रायबरेली - पंडित जालिपा प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर सलोंन रोड के प्रांगण में वार्षिक उत्सव को लेकर छात्रों के प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों के साथ गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। विद्यालय की छात्र छात्राओं द्वारा सनातन संस्कृति पर आधारित नृत्य गायन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को गणमान्य नागरिकों द्वारा सम्मानित किया गया।

विद्यालय की प्रबंधक कला पांडे, उप प्रबंधक सुरेश पांडे के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की झांकी प्रस्तुत की गई। छात्राओं द्वारा भगवान शंकर की आराधना की झांकी को प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम को भक्ति मय दिया। आए हुए अभिभावकों द्वारा करतल ध्वनि से छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया।

शिक्षक आशीष मिश्रा के द्वारा प्रतिभावान छात्रों की सूची तथा विद्यालय की छात्रों के प्रति जवाब देही पर विस्तृत चर्चा की गई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा जनपद प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर बधाईदी गई।

विद्यालय के प्रबंधक कला पांडे, सुरेश पांडे, क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार, थाना प्रभारी अजय राय, राकेश सिंह राना, प्रदीप सिंह, चंद्रभान सिंह, के द्वारा छात्रों को प्रशस्ति पत्र मेडल प्रदान किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र तिवारी ने, अभिभावकों, तथा आए हुए गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर दिलीप कुमार, गुड्डू तिवारी, पंकज त्रिवेदी आशीष कुमार, संदीप कुमार मौजूद रहे।