रायबरेली:एपीओ मनरेगा कब तक लोगो से आप कमीशन लोगी।

रायबरेली:एपीओ मनरेगा कब तक लोगो से आप कमीशन लोगी।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट>सागर तिवारी 

ऊंचाहार, रायबरेली। गरीबों को रोज़गार मुहैया कराने और गांव के विकास कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलाई जा रही मनरेगा योजना में विभाग की एपीओ मनरेगा ही बट्टा लगा रही हैं। गांव के मनरेगा योजना के अन्तर्गत कच्चे पक्के कार्यों में पैरेंटेज का खेल खेला जा रहा है। एपीओ द्वारा फाइल पास कराने और फिर बजट जारी होने के बाद मोटी रकम डकार रही हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऊंचाहार खण्ड विकास कार्यालय में तैनात एपीओ मनरेगा द्वारा गांवों में मनरेगा योजना के अन्तर्गत कराए जा रहे सभी कच्चे पक्के कार्यों में पैरेंटेज फिक्स किया गया है। जिससे गांवों में विकास गति नहीं बढ़ पा रही है। अपितु भ्रष्टाचार बोलबाला है। एपीओ द्वारा यह खेल जबसे वह तैनात हुई हैं तबसे खेला जा रहा है। ग्राम प्रधानों मोटी रकम के एवज में वह कार्य करती हैं। इसके साथ ही उच्चाधिकारियों का खौफ दिखाकर भी वह धन उगाही करती हैं। 
इस बावत बीडीओ कामरान नेमानी से बात करने का प्रयास किया तो उनके मोबाइल फ़ोन से सम्पर्क नहीं पाया।