रायबरेली:इण्डियन गैस एजेंसी संचालक पर जारी गैस सिलेण्डर दूसरे उपभोक्ता को बेचने का आरोप

रायबरेली:इण्डियन गैस एजेंसी संचालक पर जारी गैस सिलेण्डर दूसरे उपभोक्ता को बेचने का आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट>सागर तिवारी 




ऊंचाहार, रायबरेली। आवेदन के बाद पीड़िता ने इण्डियन गैस एजेंसी संचालक पर जारी गैस सिलेण्डर दूसरे उपभोक्ता को बेचने आरोप लगाया है। लम्बे समय के बाद भी सिलेण्डर न मिलने पर पीड़ित उपभोक्ता ने कोतवाली में शिकायत की है। 
क्षेत्र के दूलीपुर मजरे ऊंचाहार देहात निवासिनी मेनका मौर्या के घर में घरेलू उपयोग के लिए गैस सिलेण्डर का कनेक्शन नहीं है जिससे उसे खाना बनाने में परेशानी होती है। सुगमता के लिए करीब दो वर्ष पूर्व पीड़िता मेनका ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत नगर के अकोढिया रोड के निकट स्थित इण्डियन गैस एजेन्सी में योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था। तब से पीड़िता सिलेण्डर लेने के लिए एजेंसी के चक्कर काट रही है। लेकिन एजेन्सी संचालक उसे गुमराह करके घर भेज देते है हैं। कुछ दिन पूर्व ही जब पीड़िता के मोबाईल पर गैस सिलेण्डर लेने की सबसिटी का मैसेज बैंक से आया तब उसे जानकारी हुई। जानकारी होने पर उसे हैरानी हुई की जब उसने गैस सिलेंडर लिया ही नहीं तो सब्सिटी कैसे आई। पीड़िता ने शनिवार को कोतवाली में लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि इंडियन गैस एजेंसी संचालक ने दूसरे उपभोक्ता से ज्यादा रकम लेकर बेच दिया है। कोतवाल आदर्श सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कराई की  रही है