देहरादून : सीएम धामी ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 IAS व 2 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर

देहरादून : सीएम धामी ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 IAS व 2 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633

उत्तराखंड में धामी सरकार ने शुक्रवार की शाम बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 6 प्रशासनिक अफसरों का तबादला कर दिया। शासन में 4 IAS व 2 IPS अफसरों के तबादले इधर से उधर किया गया। आशीष कुमार चौहान को पौड़ी जिले का डीएम, रीना जोशी को पिथौरागढ़ का डीएम व अनुराधा पाल को बागेश्वर का डीएम बनाया गया।


उत्तराखंड 6 प्रशासनिक अफसरों का तबादला

  • शासन में 4 IAS, 2 IPS अफसरों का तबादला
  • पौड़ी जिले के डीएम बने आशीष कुमार चौहान
  • रीना जोशी को डीएम पिथौरागढ़ बनाई गईं
  • अनुराधा पाल को जिलाधिकारी बागेश्वर बनाया
  • IPS श्वेता चौबे को एसएसपी पौड़ी बनाई गईं.