रायबरेली-मवेशी समस्या पर विधायक की पहल , ऊंचाहार विधान सभा में बनाई जाए सात गौशालाएं

रायबरेली-मवेशी समस्या पर विधायक की पहल , ऊंचाहार विधान सभा में बनाई जाए सात गौशालाएं

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - शनिवार को ऊंचाहार विधान सभा के सभी विकास खंडों के विकास विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ आयोजित बैठक में क्षेत्रीय विधायक डा मनोज पांडेय ने मवेशी समस्या को लेकर बड़ी पहल की है । उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि एक एक हजार मवेशी क्षमता की कुल सात गौशालाएं विभिन्न विकास खंडों के बनाई जाए , जिससे किसानों को इस समस्या से निजात मिल सके ।
    एनटीपीसी के अतिथि गृह में आयोजित बैठक के एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी के अलावा ऊंचाहार , रोहनिया और जगतपुर के खंड विकास अधिकारी , ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्राम प्रेधान मौजूद थे । बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मनरेगा तथा अन्य निधियों और क्षेत्र पंचायत से रोहनिया विकास खंड में तीन , ऊंचाहार तथा जगतपुर विकास खंड में दो दो बड़ी गौशालाओं का निर्माण कराया जाए । जिसमें प्रत्येक गोशाला की क्षमता एक हजार मवेशी की होगी।  एक गोशाला के निर्माण में करीब 37 लाख रुपए खर्च किए जायेंगे । इस दौरान ग्राम प्रधानों से उनके क्षेत्र की अन्य समस्याओं को भी सुना गया तथा अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल निराकरण का आदेश दिया गया । इस मौके पर परियोजना निदेशक पीडी राजेश कुमार मिश्र, बीडीओ कामरान नेमानी, एपीओ आकांक्षा त्रिपाठी, प्रधान लालजी तिवारी, आशीष तिवारी, गंगा विष्णु यादव, इफ्तिखार अहमद, मुन्ना यादव, आकाश यादव, विनय शुक्ला उर्फ बाबा, अजय कुमार, अनिल पान्डेय,अरुण पान्डेय, शिव पूजन, के अलावा रोहनिया ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मौजूद थे । इसके बाद विधायक क्षेत्र के गांव जर्जीगढ मजरे खरौली में मृतक इंदल निषाद के घर गए । जहां उन्होंने परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली और मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया । ज्ञात हो कि पिछले हफ्ते इंदल की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी ।