Raibareli-शिक्षक,अभिभावक गोष्ठी हुई सम्पन्न*

Raibareli-शिक्षक,अभिभावक गोष्ठी हुई सम्पन्न*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*शिक्षक की भूमिका एक कुम्हार की तरह होती है,जो कच्ची माटी के लोंदो को गढ़कर घड़े का आकार देता है : अरविंद*

सरेनी-रायबरेली-सरस्वती बाल मंदिर लखनापुर में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी सम्पन्न हुई!गोष्ठी में अभिभावकों ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में लगे शिक्षकों की मेहनत,लगन व निष्ठा की सराहना की!प्रबंधक अरविन्द मिश्रा ने कहा कि शिक्षक की भूमिका एक कुम्हार की तरह होती है,जो कच्ची माटी के लोंदो को गढ़कर घड़े का आकार देता है!उन्हें खुशी है कि अभिभावक इस कार्य में लगे शिक्षकों की

 ओर से बच्चों के शैक्षिक विकास में किये जा रहे सहयोग से प्रसन्न हैं इस गोष्ठी में भाग लेने वालों में कंचन मिश्रा,अर्पित,अंकित,अतुल,
सचिन,सुनील,अनुराग,अर्चना,
ज्योति,आरती,रिचा आदि शामिल रहे!भाग लेने वाले बच्चों में अंशिका,श्रेया,दिव्या,रक्षित,
चित्रांश,दीप,प्रतीक,सुशांत आदि शामिल हैं!