रायबरेली-श्याम सुंदर इंटर कॉलेज का परिणाम रहा शत प्रतिशत,,,

रायबरेली-श्याम सुंदर इंटर कॉलेज का परिणाम रहा शत प्रतिशत,,,

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-रोंहनिया ब्लाक के छतौना मरियानी में संचालित श्याम सुंदर विद्यापीठ इंटर कॉलेज का हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के छात्रों ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा सत्र 2024-25 में शत-प्रतिशत सफलता हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया है। विद्यालय के सभी छात्रों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त कर संस्थान को गौरवान्वित किया है। मेधावी छात्रों में
इंटर में आकांक्षा मिश्रा ने 84 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया तो वहीं हाईस्कूल में 85 प्रतिशत अंकों के साथ शालिनी सिंह ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर हाईस्कूल की छात्रा रही अंजली सिंह ने 83 प्रतिशत अंक हासिल किया। छात्रों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रबंधक सर्वेश सिंह चौहान ने कहा कि यह सफलता हमारे छात्रों की अथक मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के अटूट सहयोग का नतीजा है। हम सिर्फ परीक्षा पास कराने पर ही ध्यान नहीं देते बल्कि छात्रों के समग्र विकास पर जोर देते हैं। इसके साथ-साथ आपको बताते चले कि विद्यालय ग्रामीण स्तर में संचालित हैं जहां पर किसान और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों  के छात्र-छात्रा अधिक अध्ययन करते है। अल्प संसाधन होते हुए भी ग्रामीण स्तर के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर दिखाया है।  विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा है।