Raibareli-कोर्ट के आदेश पर रेल कोच कारखाना के प्रधान वित्त सलाहकार पर छेड़खानी का केश दर्ज

Raibareli-कोर्ट के आदेश पर रेल कोच कारखाना के प्रधान वित्त सलाहकार पर छेड़खानी का केश दर्ज
Raibareli-कोर्ट के आदेश पर रेल कोच कारखाना के प्रधान वित्त सलाहकार पर छेड़खानी का केश दर्ज

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-आधुनिक रेल कोच कारखाना में तैनात रहे प्रधान वित्त सलाहकार के खिलाफ छेड़खानी और दलित उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है। रेल कोच के प्रशासनिक भवन में निजी सचिव के पद पर तैनात रही महिला ने एफआईआर लिखाई है।

पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि महिला अधिकारी का स्थानांतरण कहीं दूसरी जगह कर दिया गया है। आरोपी प्रधान वित्त सलाहकार रिटायर हो गए है। प्रयागराज जिले की रहने वाली महिला ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि आधुनिक रेल कोच कारखाना के प्रशासनिक भवन में वह निजी सचिव के पद पर तैनात थी। उस दौरान प्रधान वित्त सलाहकार जयनारायन ने कई बार ड्यूटी के दौरान छेड़खानी की थी।
महिला का दावा है कि उसने रेल कोच के उच्चाधिकारियों सहित हरिजन आयोग और सीओ लालगंज से मामले की शिकायत की थी, लेकिन उसकी शिकायत की सुनवाई नहीं हुई। इस कारण उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी।
मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी लालगंज अनिल कुमार सिंह को सौंपी गई है। कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है।