रायबरेली-दो किलो चार सौ ग्राम गांजा के साथ एक गिरफ्तार,,,

रायबरेली-दो किलो चार सौ ग्राम गांजा के साथ एक गिरफ्तार,,,

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - पुलिस ने कस्बा निवासी एक गांजा तस्कर को दो किलो चार सौ ग्राम गांजा के साथ उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह गांजा बेंचने के लिए जा रहा था । उसके विरुद्ध मादक पदार्थों की तस्करी का मामला पंजीकृत किया गया है ।
       पुलिस को यह सफलता क्षेत्र के मनीराम पुर पुल के पास मिली है । कस्बा के कलवारन टोला निवासी अजय जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । उसके पास से दो किलो चार सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि यह लंबे समय से गांजा तस्करी में लिप्त था । इससे पूर्व भी इसके विरुद्ध अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी के कई मामले दर्ज है ।