UP के शहर में टोटो से घूमते रहे पुलिस कमिश्नर, अनजान रहे थानेदार, अफसर

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा ने शुक्रवार शाम शहर में पैदल भ्रमण किए। दोनों अधिकारी सरकारी कार से हूटर, झंडा हटाकर निकले थे।
बंगले के एक-एक अधिकारी को स्पष्ट निर्देश था कि सूचना लीक नहीं होनी चाहिए।
हुआ भी ऐसा ही, जब पुलिस कमिश्नर शहर में ई-रिक्शा से घंटे भर से ज्यादा घूम लिए, पैदल दुकानदारों, आमलोगों के बीच काफी समय बिता लिए उसके बाद थानेदार और डीसीपी को जानकारी हो पाई।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था व अतिक्रमण की वास्तविक स्थिति के मूल्यांकन हेतु गोपनीय रूप से निरीक्षण। मार्ग पर अतिक्रमण कर यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रहे 50 दुकानदारों/ ठेले/खोमचे को चिन्हित कर फोटोग्राफी कराकर थानेदारों को एफआइआर के निर्देश दिए गए हैं। अतिक्रमण वाले 10 चिह्नित स्थानों पर नियुक्त बीट आरक्षियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
आदर्श होगी पुलिस लाइन, प्रदेश में बनाएंगे अव्वल : सीपी
जागरण संवाददाता, वाराणसी : पुलिस लाइन को आदर्श का तमगा दिलाने और प्रदेश में अव्वल बनाने के लिए चल रहे प्रयास के क्रम में शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने समूचे परिसर का भ्रमण किया। कालोनी में पुलिसकर्मियों के स्वजन से मिलते मिशन आदर्श पुलिस लाइन में सहयोग की अपील करते आगे बढ़ते रहे।
पहले से पुलिस कालोनी में चलाई प्रतियोगिता में एक-एक सरकारी आवास सुसज्जित हैं। निर्देश दिए कि पुलिसकर्मियों उनके स्वजन के शारीरिक फिटनेस, मनोरंजन आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराने संग ग्राउंड में पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
मेन गेट, परेड ग्राउंड, गेस्ट हाउस, वीआइपी लाउंज आदि निर्माण कार्यों में प्रयुक्त निर्माण सामग्री की गुणवत्ता परखी। पुलिसकर्मियों के शारीरिक स्वास्थ्य तथा पुलिसिंग के अनुरूप शारीरिक गठन के लिए जिम्नेजियम को आधुनिक संसाधनों व सुविधाओं से सुसज्जित करें।
पुलिस लाइन में चिल्ड्रेन पार्क, लाइब्रेरी, बैडमिंटन हाल, जिम, सैलून आदि सुविधायें उपलब्ध कराएं। परेड ग्राउंड का निरीक्षण कर ग्राउंड को हरियाली युक्त बनाये रखें। अपर पुलिस उपायुक्त लाइंस श्रुति श्रीवास्तव, एसीपी डा. ईशान सोनी, प्रतिसार निरीक्षक उमेश दुबे आदि अधिकारी मौजूद रहे।
त्योहारों पर अमन के लिए अभी से कर रहे होमवर्क
पुलिस कमिश्नर ने आगामी पर्वों को शांति पूर्ण तरीके से कराने के लिए गोष्ठी कर थानेदारों, चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए कि अभी से होमवर्क कर लें। 27 जून से प्रारंभ हो रहे मोहर्रम पर्व के लिए ताजियादारों संग बैठक कर उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराएं।
ताजियादारों व आयोजकों की जिम्मेदारी होगी कि ताजिया की ऊंचाई निर्धारिक मानक के अनुरुप रखें। 10 वर्षों में हुए सांप्रदायिक विवादों से संबंधित सांप्रदायिक व जातीय विद्वेष फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर निरोधात्मक कार्रवाई करें। भड़काऊ नारे एवं अस्त्र शस्त्रों व हथियारों का प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा। ताजिया जुलूस में आयोजि अपने 20-20 वालेंटियर रखें।
इसी तरह श्रावण मेला व कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से 09 अगस्त चलेगी। डीसीपी स्तर पर कांवड़ संघ व कांवड़ सेवा शिविर संचालकों से बैठक व वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराएं। डीसीपी कांवड़ यात्रा मार्गों का भ्रमण कर कर निरीक्षण, संबंधित विभागोें से समन्वय स्थापित कर कमियों को दुरुस्त कराएं।



