Raibareli-बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर प्रधानमंत्री की टी वी पर हुई चर्चा को सर्वोदय के बच्चों ने सुना।

Raibareli-बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर प्रधानमंत्री की टी वी पर हुई चर्चा को सर्वोदय के बच्चों ने सुना।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय


सलोन-भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम को सर्वोदय विद्यापीठ इंटर कॉलेज के प्रांगण में क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार ने बच्चों के साथ टीवी पर देखा। जिसमें आगामी बोर्ड परीक्षा देने वाले कक्षा 10 और 12 के छात्र छात्राओं ने प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए परीक्षा से संबंधित टिप्स को सुना और कहा की प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए टिप्स से हमें बोर्ड परीक्षा की तैयारी में काफी आसानी हो जाएगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर और मां सरस्वती को माल्यार्पण कर शुरुआत की। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित भारती ने विधायक को प्रतीक चिन्ह और शाल भेट कर सम्मानित किया।

कक्षा 12 विज्ञान की छात्रा माही सिंह ने बताया कि कोई गैजेट किसी छात्र से बड़ा नहीं है। हमें गैजेट का सही इस्तेमाल करना चाहिए। परीक्षा को भार न समझकर त्यौहार समझना चाहिए।

कक्षा 12 की छात्रा संजना ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा बताया गया है कि फोकस रह कर परीक्षा का दबाव कम किया जा सकता है ।दबाव में ना रहे ।दबाव का एनालिसिस करें ।जिंदगी में डगर डगर पर परीक्षा होती है ,इसलिए हमें परीक्षा से डरना नहीं चाहिए।

कक्षा 10 की छात्रा प्रिया ने बताया कि हम इस प्रेशर में ना रहे कि एक्स्ट्राऑर्डिनरी नहीं है ,आप एवरेज भी होंगे तो कुछ ना कुछ एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जरूर होगा ।हर किसी को ईश्वर ने अभूतपूर्व क्षमता दी है ,उसी का उपयोग कर हम जीवन में सफल हो सकते हैं।

कक्षा 10 की प्रियंका यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए टिप्स से यह सीखा कि खुद की परीक्षा जरूर लेनी चाहिए और रीप्ले करने की आदत बनाए रखनी चाहिए जिससे सुधार होगा।

कक्षा 12 की छात्रा शिवानी वर्मा ने कहा कि स्वयं को अंडरस्टीमेट ना करें ।अपनी क्षमता को कम नहीं आंकना चाहिए ।हमें अपने आप को समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए कि कहीं हम अपने पढ़ने की क्षमता होते तो नहीं जा रहे हैं।

कक्षा 12 की छात्रा श्वेता विश्वकर्मा ने कहा कि हमें थकान नहीं महसूस करनी चाहिए ।काम करने से संतोष महसूस होता है ।अपनी मां से काम का तरीका सीखना चाहिए ।टाइम मैनेजमेंट का तरीका सीखना चाहिए ।मां कभी थकती नहीं है, जो समय समय पर घर के प्रत्येक सदस्य की जरूरतों का ध्यान रखती है। उसी तरह हमें कभी भी अपनी जरूरतों के लिए थकान नहीं महसूस करना चाहिए टाइम मैनेजमेंट करने की आदत डालें।

कक्षा 12 की छात्रा कंचन पटेल ने बताया कि सिर्फ परीक्षा ही नहीं जीवन में भी टाइम मैनेजमेंट के लिए जागरूक रहना चाहिए। हमारे दिमाग में दोस्त ही भरे रहते हैं पढ़ाई को भी दिमाग में जगह देनी चाहिए।

कक्षा 12 की छात्रा अंजलि ने बताया कि नकल से जिंदगी पार नहीं होगी ।जिंदगी नहीं बदल सकती हमे शॉर्टकट की तरफ नहीं जाना चाहिए। अपनी मेहनत पर ध्यान देना चाहिए, जिंदगी में मेहनत रंग लाएगी।

कक्षा 12 की अंशिका ने बताया कि हमें स्मार्ट ली हार्ड वर्क करते रहना चाहिए हर काम को बारीकी से समझना होगा ।ढेर सारी मेहनत करके कुछ नहीं होता है।

कक्षा 12 के छात्र अर्जुन ने बताया कि काम करने से कभी थकान नहीं होती है पढ़ाई के प्रति हमें जागरूक रहना होगा।

विद्यालय के प्रांगण में छात्र-छात्राओं द्वारा टीवी पर आ रहे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सुनने के लिए विधायक के साथ  विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित भारती समेत सभी अध्यापक व कक्षा 9 से 12 तक के सभी छात्र छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में विधायक ने भी बच्चों को संबोधित किया और प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए टिप्स को अपने जीवन में उतारने के लिए कहा जिससे वे आगामी परीक्षाओं के साथ-साथ जीवन की हर परीक्षा में सफल हो सके।