Raibareli-सैकड़ों बारातियों के साथ निकली बारात बनी चर्चा का विषय,जाने कौन सी बारात ?

Raibareli-सैकड़ों बारातियों के साथ निकली बारात बनी चर्चा का विषय,जाने कौन सी बारात ?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली की सड़कों पर आज का नज़ारा अदभुत रहा। यहां बैंड बाजा और सैकड़ों बारातियों के साथ निकली बारात चर्चा का विषय बन गयी। बारात भी ऐसी वैसी नहीं बल्कि वीवीआइपी। इसमें बाराती के तौर पर शामिल थे योगी सरकार के एक राज्य मंत्री,डीएम एसपी और ज़िले भरके अधिकारी। सुरक्षा इतनी कड़ी कि परिंदा भी पर न मार सके। यह थी पौधों की बारात। इसमें दुल्हा थे पौधे और दुल्हन बनी धरती। सुपर मार्केट से निकल कर सड़कों पर नाचते गाते भांगड़ा बैंड के साथ बाराती जीजीआईसी ग्राउंड पहुंचे तो यहां घरातियों ने उनका जमकर स्वागत किया। फिर दूल्हा और दुल्हन का हुआ मिलन यानि बारात में आये पौधे


 रोप दिए गये। इस मौके पर यहां पहुंचे राज्य मंत्री ने बताया कि आज ज़िले भर में 47 लाख पौधे रोपे जाने का लक्ष्य है। ज़िले भर में अलग अलग स्थानों पर पौधे रोपे जा रहे हैं। आगामी चौदह जुलाई तक ज़िले भर में 90 लाख पौधे लगा दिए जाएंगे। पौधों की बारात निकाले जाने को लेकर उन्होंने जिला प्रशासन की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा,यह तरीका बेहतर है क्योंकि अच्छे कार्य की चर्चा ज़रूरी है। पौधों की बारात निकालना चर्चा का विषय बनेगा। वहीं बारात में महिलाओं ने कहा कि हर बारात के बाद नए जीवन की नींव पड़ती है। पौधों की बारात के पीछे का भी मकसद यही कि धरती में रोपे गए यह पौधे अपने जैसे अन्य पौधों को जन्म देंगे और बदले में हमें मिलेगी प्रचुर आक्सीजन।