रायबरेली-ऊंचाहार तहसील में अमीरों की भूमि देने में शुरू हुई जांच , एडीएम ने तलब किए अभिलेख

रायबरेली-ऊंचाहार तहसील में अमीरों की भूमि देने में शुरू हुई जांच , एडीएम ने तलब किए अभिलेख

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली- तहसील में राजस्व की धारा 67 क के कथित दुरुपयोग और अपात्रों को भूमिहीन बताकर जमीन दिए जाने के मामले में डीएम के आदेश पर जांच शुरू हो गई है । एडीएम प्रशासन ने इस बारे में एसडीएम न्यायिक न्यायालय से तथ्यात्मक आख्या और साक्ष्य सहित पूरी पत्रावली तलब की है । जिससे पूरी तहसील में हड़कंप मचा हुआ है ।
    इस बारे में क्षेत्र के गांव पूरे राम जियावन मजरे सावापुर नेवादा निवासी मनीष शुक्ल ने साक्ष्यों समेत जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा था । जिसमें एसडीएम न्यायिक के न्यायालय द्वारा कुल 12 ऐसे मामलों का उल्लेख किया गया था ,जिनके पास बेस कीमती भवन और चार पहिया वाहन होने के बावजूद उन्हें भूमिहीन बताकर उन्हें गरीब बताकर उन्हें धारा 67 क का लाभ देते हुए भूमि आवंटित की गई है । यह भी आरोप लगाया गया है कि इसमें एसडीएम के पूर्व पेशकार की अहम भूमिका थी । आरोप है कि इसमें घोर भ्रष्टाचार और अनियमितता करके अविधिक तरीके से गलत लोगों को लाभ दिया गया है। अब इस मामले में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने इस बारे में एसडीएम न्यायिक से विस्तृत तथ्यात्मक आख्या के साथ साक्ष्य समेत सारे अभिलेख तलब किए है । इस आशय का पत्र एडीएम ने लिखा है । जिसके बाद तहसील में हड़कंप मचा हुआ है। शिकायतकर्ता का कहना है एसडीएम के पूर्व पेशकार की पूरी भूमिका की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ।